गढ़वा, सितम्बर 16 -- खरौंधी।प्रतिनिधि,मंगलवार को खरौंधी थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने की तथा संचालन अजय कुमार मेहता ने किया। अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने कहा कि यह पर्व आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है, जिसे सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर मनाएँ। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन को समय-समय पर सहयोग देते रहें।इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पूजा समितियों से अपील की कि सभी लोग प्रश...