पूर्णिया, सितम्बर 23 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने की। वहीं बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ ज्योति शंकर, बीडीओ शैलेश कुमार केशरी, सीओ संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, जिला पार्षद राजीव सिंह, उपप्रमुख ललन सिन्हा मौजूद थे। एसडीपीओ ज्योति शंकर ने कहा कि मेले का आयोजन करने वाले को मेले में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखना अनिवार्य है। पूजा व कार्यक्रम को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है, एवं प्रतिमा विसर्जन के समय वीडियोग्राफी करने की बात कही गई। वहीं बीडीओ सैलेश कुमार केशरी ने कहा अश्लील गानों और डी जे बजाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी पूजा कमेटी अपने अपने कार्यकर्ता को आईडी कार्ड बनाकर देंगे और डीजे पर पूर्णतः पाबंदी रहेग...