सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सुरसंड। दुर्गा पूजा के दौरान शांति व सौहार्द कायम रखने के उपायों पर विचार विमर्श को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभा भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुपरी एसडीओ गौरव कुमार ने व संचालन नपं उपाध्यक्ष निरंजन मंडल ने किया। बैठक में पूजा समिति की ओर से 12 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया। इस पर एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने सभी मांगों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया। वहीं प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार ने पूजा परिसर में पेयजल सुविधा के लिए चापाकल गड़वाने की घोषणा की। विद्युत व्यवस्था को लेकर जेई अभिमन्यु सिंह को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा को लेकर पुपरी एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कु...