रांची, सितम्बर 16 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड मुरहू के पूजा पंडाल का मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने लोगों के बीच मिठाई का वितरण करते हुए भव्य आयोजन की बात कही। समिति के अध्यक्ष आशिष कुमार सोमानी ने कहा कि मुरहू में इस वर्ष भव्य आयोजन की तैयारी है। बंगाल के कलाकार मूर्ति और पंडाल के निर्माण में जुटे हुए हैं। आकर्षक विद्युत और पुष्प सज्जा के बीच मां की प्रतिमा विराजमान कराई जायेगी। इस दौरान विक्की साबू, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, लाला नाग, राणा प्रसाद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...