नोएडा, सितम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी वन स्थित लेक व्यू पार्क और सेक्टर पाई-1 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा पूजा को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहे हैं, जिसके लिए तैयारी में तेजी आ गई है। 27 सितंबर को माता की आंखों की पट्टी खोलकर दूजा पूजा की शुरुआत की जाएगी। वहीं, लेक व्यू पार्क में ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर मंच की सजावट की जा रही है। लेक व्यू पार्क में गौर सिटी दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजन का आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पंडाल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है, जोकि एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। सोसाइटी के महासचिव समीर चटर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा का पंडाल इस बार ऑपरेशन दूर के थे में पर बनाया जा रहा है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाते हुए फोटो लगाए जाएंगे। साथ ही, लोगों क...