लातेहार, सितम्बर 17 -- लातेहार,संवाददाता। दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक एसपी कुमार गौरव की अध्‍यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिला परिषद अध्‍यक्ष पूनम देवी व डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद मुख्‍य रूप से मौजूद थे। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एसपी श्री कुमार ने कहा कि अभी त्‍यौहाारों का सीजन प्रारंभ हो रहा है। दशहरा, दीपावली और छठ लगातार है। इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर देना है। उन्‍होने पूजा कमिटियों से समन्‍वय स्‍थापित कर कार्य करने की बात कही। पूजा पंडालों का पूर्व में ही भ्रमण कर वहां की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेने का निर्देश अंचलाधिकारी व थाना प्रभारियों को दिया। उन्‍होने पूजा पंडालों के आसपास पार्किंग और नो इंट्री आदि की व्‍यवस्‍था कर लेने का निर्दे...