दरभंगा, सितम्बर 9 -- लहेरियासराय। श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति, तारालाही संतपुर की आमसभा सोमवार को हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार आजाद ने की। इसमें पूजा में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इस पर गंभीरता से विचार किया गया। इस बार झूला मार्केट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विशेष संचालन समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष डॉ. आजाद ने कहा कि तारालाही की दुर्गा पूजा पूरे क्षेत्र के लिए अनोखा रूप ले रहा है। इस क्षेत्र के सभी जाति-धर्म के बच्चे जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अथवा किसी सरकारी सेवा में चयन होते हैं उन्हें समारोह में पुरस्कृत किया जाता है। आमसभा में सचिव राम प्रताप यादव, उपाध्यक्ष सत्य पासवान, कोषाध्यक्ष कर्पूरी भगत, उप संचालक सुरेश साह, रविंद्र भगत, अशोक भगत, रमेश यादव, राजकुमार पासवान, मु...