चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के पूर्व केंद्र सरकार ने रेलकर्मियों के लिए बोनस की घोषणा कर दी है। इस बार पूरे देशभर के 10,91,146 रेल कर्मचारियों के लिए कुल 1865.68 करोड़ रुपए बोनस के रूप में केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस बार रेलकर्मियों को कुल 78 दिन का बोनस मिलेगा जिसके तहत उन्हें अधिकतम प्रति व्यक्ति 17,951 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे। चक्रधरपुर रेल मंडल के 150 गेजेटेड अफिसर सहित लगभग 24 हजार रेल कर्मियों का इसका लाभ प्राप्त होगा। विदित हो कि वित वर्ष 2024 - 25 में रेलवे ने अपने प्रदर्शन में आशातीत सफलता हासिल करते हुए 1614.90 मिलियन टन माल की ढुलाई की और लगभग 7.3 बिलियन पैसेंजरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...