चाईबासा, सितम्बर 15 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों की एक बैठक सदर थाना परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी तरुण कुमार ने की। बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी था सभी 22 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति तय किया गया कि 2 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन शोभयात्रा दोपहर 2 बजे से निकाली जाएगी और रात के 12 बजे से पहले प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से अपना अपना लाइसेंस का नवीकरण कराने के साथ-साथ अपने-अपने वॉलंटियरों की सूची जमा करने को कहा। बैठक में कहा गया कि दुर्गा पूजा को शान्ति और भाईचारा के साथ सरकार का गाइडलाइन में ही मनाना है। बैठक में सभी पूजा...