उन्नाव, अक्टूबर 14 -- मंगतखेड़ा। क्षेत्र के बाला जी धाम पर दुर्गा जागरण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दुख हरण सिंह ने दीप प्रज्जवलित व पूजन के साथ किया। इसके बाद दीपक चक्रवर्ती, सरदार गुरुविंदर, शालू शर्मा, खुशबू व शरवेंद्र मिश्रा ने भजनों के माध्यम से माता का गुणगान किया। वहीं, भगवान गणेश, राधा कृष्ण, विष्णु, कृष्ण सुदामा, काली मां, भोलेनाथ की मनमोहक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान अवधेश दुबे, राजा रघुराज प्रताप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...