जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- कपाली अंसार नगर डेमडुबी निवासी मुस्लिम अंसारी (45) की मौत बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसे में हो गई। जानकारी के अनुसार, मुस्लिम अंसारी बिहार में रहने वाले परिजनों साथ गुरुवार को सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के किछोछा शरीफ सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर की दरगाह जा रहे थे। कार में कुल सात लोग सवार थे। रास्ते में कार दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर के पास एनएच-19 पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कपाली निवासी मुस्लिम अंसारी और उनके परिचित रोहतास नेकरा गांव निवासी मुन्ना अंसारी समेत रजिया खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, हाजरा खातून, उमर अंसारी, अशरफ अंसारी और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस पहुंची और घायलों...