हाजीपुर, अगस्त 30 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र प्रखंड में तीन दशक से भव्य तरीके से हो रहे चकौसन की दुर्गापूजा को ग्रहण लग गया। कुछ लोगों ने दुर्गामंदिर में ताला जड़ दिया है। चकौसन बाजार के वीर बहादुर राय, सरपंच धर्मेंद्र चौरसिया, पूर्व सरपंच अमरेश कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने बिदुपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि मां सिद्धेश्वरी दुर्गापूजा समिति सेवा मंदिर निर्माण समिति के में गेट पर लगन राम उनका पुत्र लखी राम एवं सुरेश राम तथा अन्य 10 बीस लोग ताला लगा दिया है और पूजा पंडाल के सामने जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे हैं। आवेदन में यह भी कहा है कि दुर्गापूजा और पंडाल के लिए खाता संख्या-170 एवं खेसरा संख्या- 89 में छह डिसमिल और 07 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराया गया है, जिसका रसीद भी कटता है। इसी जमीन जबरन कब्जा करके पक्...