धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद झरिया निवासी अविनाश कुमार सिंह ने मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है। उसने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि हीरापुर दुर्गापूजा मेला घूमने आए थे। इसी दौरान चिरागोड़ा धोबी मोहल्ले का अमर उर्फ बिटुटू, रानी झा, अंकित, पवन, देवगंगा सरकार सहित अन्य ने मिलकर उससे अकारण ही मारपीट की। कहा कि हीरापुर आएगा तो रंगदारी देनी पड़ेगी। मारपीट कर सोने की चेन और जेब में रखे साढ़े चार सौ रुपए छीन लिए। बताया कि अंधेरे में ले जाकर गमछा बांध कर लोहे के रॉड से पिटाई की। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...