जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- दुर्गा पूजा में उत्साह और उमंग के माहौल को बिजली कटौती प्रभावित कर रही है। इसने श्रद्धालुओं और पूजा समितियों की चिंता भी बढ़ा दी है। विभाग के फुल लोड बिजली सप्लाई के तमाम दावे फेल हो गए हैं। रोज पांच घंटे तक बिजली कट रही है। गैर कंपनी क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात भी पांच घंटे तक बिजली गुल रही। इसके कारण कई पूजा पंडालों में अंधेरा छा गया। पूजा समितियों ने मुख्यालय तक शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। सोनारी, मानगो, कदमा, बारीडीह, पारडीह और साकची के गैर कंपनी क्षेत्रों में दिन और शाम के समय बिजली गुल रही। दुर्गापूजा पंडालों में प्रकाश सज्जा और झिलमिलाती रोशनी अचानक बंद हो गई, जिससे श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा। कई समितियों ने बिजली कटौती से निपटने के लिए जनरेटर का सहारा लिया, लेकिन डीजल की बढ़ती की...