दरभंगा, अक्टूबर 5 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के पघारी गांव में दुर्गा पूजा में दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। साथ ही पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना गत तीन अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद व 40-45 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। साथ ही तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि पुलिस अवर निरीक्षक रामसिंहासन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल को थानाध्यक्ष से सूचना मिली कि उक्त गांव के दुर्गा मेले में दो गुटों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि पूजा समिति कार्यालय में उसी गांव के प्रवीण कुमार ...