सीवान, अक्टूबर 3 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। नवरात्र के मौके पर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर बने पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। सुबह-शाम भक्तों की अपार भीड़ उमड़ने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। सबसे अधिक भीड़ जमुनागढ़ देवी मंदिर में देखी गई, जहां श्रद्धालु मन्नतें मांगते और देवी दर्शन के लिए कतारबद्ध दिखे। प्रखंड के सुरहिया से लेकर थाना चौक, जमुनागढ़ से कुवाही तक सड़कों के दोनों ओर रोशनी की आकर्षक व्यवस्था की गई है, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पंडाल और प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की है। यातायात डीएसपी ऋषभ आनंद, सीओ सरफराज अहमद, बीडी...