सासाराम, सितम्बर 26 -- डेहरी, एक संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा और रावण दहन कार्यक्रम के दौरान इस बार कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और प्रशासन की ओर से दी गई है। डेहरी अनुमंडल स्तर पर 222 पूजा पंडाल बनाने का आवेदन मिला है। जिसमें 213 पूजा पंडाल को लाइसेंस निर्गत किया गया है। ऐसे में दुर्गापूजा पर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में ड्यूटी करेंगे। उक्त बातें एडीएम ललित भूषण रंजन ने शुक्रवार को नगर परिषद में आयोजित अनुमंडल स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...