गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पुलिस महानिरीक्षक पलामू प्रक्षेत्र शैलेंद्र कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया। उस दौरान पुलिस महानिरीक्षक के आगमन पर जिले के सशस्त्र बलों की ओर से उन्हें सलामी देकर सम्मानित किया। उस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारी व शाखा प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय गढ़वा का संक्षिप्त परिचय लिया। उसके बाद सबसे पहले सभी को जिले में विगत दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशंसा की। उस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा कर एक नियत समय के अंदर निष्पादित करने, एसडीपीओ के पास पर्यवेक्षण के लिए लंबित कांडों को जल्द निष्पादन करने, कोर्ट कंप्लेन के आधार पर लंबित केस को जल्द दर्ज करने, जीरो एफआरआई से संबंधित मामलों का जल्द नि...