समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- रोसड़ा। रविवार को रोसड़ा थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ संजय कुमार सिंहा ने की। इसमें बीडीओ राकेश कुमार, अंचलाधिकारी बंदना कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार समेत पूजा समितियों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि पूजा पंडाल व विसर्जन जुलूस में डीजे का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। विसर्जन के लिए निर्धारित रूट चार्ट और लाइसेंस अनिवार्य होगा, जिसकी प्रक्रिया अभी से शुरू कर देने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं और उस पर स्पष्ट बैनर भी हो कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं।एसडीपीओ ने सभी समितियों से अपने स्वयंसेवकों की...