पलामू, सितम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने मंगलवार को पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया है कि पूजा पंडालों, मंदिरों और हाट-बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने के कारण विधि-व्यवस्था की चुनौती बढ़ जाती है। भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व, छेड़खानी, चेन छिन्नतई और अफवाह फैलाने जैसी घटनाएं को अंजाम देते हैं जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। डीआईजी ने स्पष्ट किया है कि सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर विवादित मुद्दों का समाधान पहले ही कर लिया जाए। पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अलग-अलग कतारें, वॉलेंटियर और अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग का पालन अनिवार्य ह...