समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- शिवाजीनगर। थाना अंतर्गत रानीपरती पंचायत के वार्ड 6 में दुर्गा पूजा के लिए पान के पत्ते तोड़ने के दौरान एक महिला की मौत सर्पदंश से हो गयी। उक्त महिला की पहचान सुनील कुमार सिंह की पत्नी शशि देवी (55) के रूप में हुयी है। परिजनों ने बताया कि शशि देवी आंगन के पीछे स्थित बागान में पूजा के लिए पान तोड़ने गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें पास के निजी क्लीनिक ले गए। करीब चार घंटे तक इलाज के बाद भी जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...