नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- पश्चिम बंगाल पुलिस ने दुर्गापुर गैंगरेप मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। तीनों आरोपियों को स्थानीय अदालत ने रविवार को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पीड़िता एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा है और यह घटना शुक्रवार रात को हुई थी। पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है। इस बीच, ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना मोहंती के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सोमवार को दुर्गापुर का दौरा करेगी और पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेगी। टीम पीड़िता के इलाज और जांच के बारे में जानकारी लेने के बाद ओडिशा सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। यह भी पढ़ें- करूर भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा HC का फैसला; CBI जांच का आदेश शोभना मोहंती ने एएनआई को बताया, 'हम पीड़िता की सेहत क...