वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दुर्गाकुंड की तर्ज पर शहर के अन्य प्राचीन तालाबों और कुंडों को भी संवारा जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसी सप्ताह वेल्स्पन कंपनी के साथ होने वाले समझौते के तहत सेबर तकनीक से कुंडों के जल की सफाई कराई जाएगी। इस योजना में पहड़िया तालाब, पिशाच मोचन कुंड, लक्ष्मी कुंड, सारंग तालाब और अस्सी स्थित पुष्कर कुंड शामिल हैं। इन सभी के जीर्णोद्धार पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर निगम की ओर से जिन कुंडों को जीर्णोद्धार की सूची में शामिल किया गया है, उनका पौराणिक और धार्मिक महत्व भी है। प्रस्ताव के अनुसार इन जलाशयों का जीर्णोद्धार ओएनजीसी के सीएसआर फंड से कराया जाएगा। अस्सी स्थित पुष्कर कुंड पिछले करीब चार वर्षों से बदहाल स्थिति में है। वर्ष 2018-19 में यहां लगभग साढ़े...