गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत के तहत गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वैज्ञानिक डॉ. अरविंद कुमार ने बुधवार को जाएजा लिया। नगर निगम गोरखपुर के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार बुधवार को महानगर में पर्यावरणीय कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकला बांध स्थल पर मियावाकी पद्धति से किए जा रहे पौधरोपण, सौंदर्यीकरण कार्य और सड़क निर्माण के कार्यो का जाएजा लिया। उसके बाद निराश्रित गोवंश शव दाह गृह का जाएजा लेने पहुंचे, लेकिन दुर्गंध के कारण अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। दुर्गंध के कारण निरीक्षण बाहर से ही किया। संचालन कर रही फर्म के प्रतिनिधियों से जानकारी भी ली। दुर्गंध पर चिंता भी व्यक्त की। निरीक्षण के...