गंगापार, नवम्बर 25 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। दुराचार की पीड़िता की शादी में उसके ससुराल जा रहे दहेज के सामान को दुराचार के आरोपियों ने रोक लिया। आरोप है कि उसके पिता को धमकी दी। पीड़िता के पिता ने मऊआइमा थाना में तहरीर दी है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 मई 2025 को एक युवती के साथ युवक ने शौचालय में घुसकर दुराचार किया था। जिसपर पीड़िता ने मऊआइमा थाने में आरोपी और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसपर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोप है कि जेल से जमानत पर छूट कर आए आरोपियों ने पीड़िता को मुकदमा में सुलह करने की धमकी दी तथा सुलह न होने पर तेजाब डालने का प्रयास भी किया। जिसका भी मुकदमा थाने में दर्ज है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की शादी तय हुई। कुछ दहेज का सामान जा रहा था। आरोप है कि दुरा...