दुमका, दिसम्बर 22 -- दुमका शहर के यज्ञ मैदान में 22 से 25 दिसम्बर तक होने वाले 51 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ को लेकर 1100 कलश यात्रा निकला गया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ मैदान से शुरू होकर खूंटा बांध पहुंची, जहां कलश में जल भरा गया। इस अवसर पर लोगों ने गायत्री मंत्र के जयघोष के साथ कलश यात्रा में भाग लिया और महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय समुदाय के लोग भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...