दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका। दुमका के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पत्थरपानी एवं भूसीसिमल गांव के पास बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान रामगढ़ थाना अंतर्गत दोंदिया गाँव निवासी अर्जुन टुडू के रूप में हुई है। परिजनों से पता चला है कि युवक अपने एक साथी के साथ रिश्तेदार के घर आया था। वापस लौटने में एक अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। अर्जुन टुडू की मौके पर ही हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक फरार हो गया है। यह घटना गुरुवार की दर रात में हुई। गाँव के एक ग्रामीण चिकित्सक की नजर युवक पर पड़ी तो उसने तुरंत युवक के परिजनों को सूचित किया। घटना की खबर मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। घटना की खबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...