दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। एसएस विद्या विहार विद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। पूरा देश इनकी जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर इस संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षकाओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। प्राचार्य चन्द्रशेखर मल्लिक ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन गाथा का विस्तरपूर्वक वर्णन छात्र-छात्राओं के समक्ष किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया। बच्चों की इस प्रस्तुती को देखकर उपस्थित सभी व्यक्ति अत्यंत प्रसन्न थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्नेहा ग्रुप, अलिसा ग्रुप, श्रेया ग्रुप, सुगदेव ग्रुप, नुपूर ग्रुप, रूहि ग्रुप, नेहा ग्रुप आदि शामिल थे। एसएस विद्या विहार विद्यालय के सिचव निशांत विक्रम सिंह ने...