दुमका, अगस्त 25 -- दुमका। दुमका जिला में गणेश पूजा की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई हैं। गणेश पूजा 27 अगस्त से हैं। तीन दिवसीय गणेश पूजा को लेकर दुमका शहर के बड़ा बांध तालबा के पास, दुधानीनेशनल स्कूल के पीछे, दुमका श्री अग्रसेन भवन के पास सहित रसिकपुर एवं डंगालपाड़ा कुहल्ले में भी तैयारी की जा रही हैं। सभी जगहों पर गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं। बांधपाड़ा गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी 27 अगस्त को गणेश महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ किया जाएगा। यह महोत्सव 1991 से निरंतर बांधपाड़ा ठाकुड़बाड़ी मंदिर प्रांगण में आयोजित होता आ रहा है और वर्षों से क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। इस वर्ष की विशेषता भगवान गणेश की 25 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा है, जो भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेग...