दुमका, जून 13 -- दुमका। दुमका बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 25वीं जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दुमका ने जमशेदपुर को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। दुमका की टीम ने बालक वर्ग में जमशेदपुर की टीम को 59-37 के बड़े अंतर से पराजित किया और नंबर एक का खिताब अपने नाम किया। यह चैंपियनशिप 9 से 12 जून, 2025 तक दुमका इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें लड़कों की श्रेणी में 17 टीमें और लड़कियों की श्रेणी में 12 टीमें शामिल थीं। इस कार्यक्रम को अदानी पावर गोड्डा द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस समापन समारोह के अवसर पर बच्चों को ट्रॉफी के साथ-साथ उनका हौसला बढ़ाने के लिए मेडल भी प्रदान किए गए और प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...