दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका प्रतिनिधि। रविवार की रात से दुमका जिला में मूसलाधार बारिश होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। शहर के निचले इलाकों के दर्जनों घरों में बारिश का पानी घूसने से लोग परेशान दिखे। मूसलाधार बारिश के कारण सुबह में कई दुकाने बंद रही। बारिश थमने के बाद ही लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोले। दोपहर तक झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार रात से सोमवार की सुबह तक 160 मिलीमीटर से अधिक की बारिश हुई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि इतनी बारिश पिछले कई सालों में नहीं हुई थी। रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक रिकोर्ड तोड़ बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण कई के कच्ची मकान ढह गए और कई के घरों में पानी घुसने से खाने-पीने के सामान नष्ट हो गए है। शहरी क्षेत्र...