दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि।झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा राज्य के अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए 16 जुलाई से 25 जुलाई तक फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त कैंप में शामिल होने के लिए राज्य के शॉर्टलिस्टेड अंडर-19 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। जिसमें दुमका जिले के तीन खिलाड़ियों चैतन्य वीर, विभु कुमार एवं लक्ष्मण यादव को चयनित किया गया है। सभी चयनित खिलाड़ियों को 15 जुलाई को धुर्वा रांची स्थित स्टेडियम में रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला क्रिकेट संघ दुमका ने कैंप हेतु चयनित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। संघ के सचिव भास्कर अजित सिंह ने बताया कि जीएससीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को उनके ओवर ऑल प्रदर्शन के आधार पर फिटनेस कैंप में ...