दुमका, जनवरी 17 -- दुमका। प्रतिनिधि। दुमका शहर के सराय रोड स्थित मेहरिया इंटरप्राइजेज के दुकान का ताला तोड़कर हजारों की सम्पति चोरी कर ली है। यह घटना गुरुवार को देर रात की है। जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार मेहरिया के दुकान में अज्ञात चोरों ने 15 जनवरी की देर रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर नगदी व कुछ सामानों को अपने साथ उठा ले गए। सुबह करीब 6:30 बजे आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देख मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर दुकान के अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गए, जहां एक लैपटॉप, सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए लगाए गए एलसीडी टीवी व करीब 25 हजार रुपये नगद गायब थे, जबकि अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद सुबह करीब 7:30 बजे नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसम...