दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के बस पड़ाव के पास से बरामद तीन लड़कियों को नगर थाना की पुलिस ने उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बरामद तीनों लड़कियों का सीडब्ल्यूसी में बयान दर्ज कराया गया। तीनों ने कहा कि वे लोग अपनी मर्जी से दिल्ली जा रही थी। परिवार वालों की भी रजामंदी है। तीनों दिल्ली में नौकरी करने के लिए जा रही थी। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। एंटी ह्मूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (आहतू) थाना की पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो को हिरासत में रखा था। नगर थाना के थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि दोनों के विरुद्ध किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। लड़कियों के परिजनों ने भी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर दोनों को छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार की शाम में गुप्त ...