दुमका, जनवरी 22 -- दुमका प्रतिनिधि। शहर के नयापाड़ा मुहल्ले में बिजली के पोल में देर शाम अचानक आग लग गयी। इस इलाके में दिन के वक्त बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। मुहल्लेवासियों के अनुसार इसकी मरम्मत भी की गयी थी। इसके बाद देर शाम पोल में अचानक आग की लपटें दिखने लगी। लोगों के मुताबिक पोल में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडरों के ऑप्टिकल फाइवर भी था। आशंका जतायी जा रही है शॉर्ट सर्किट होने से पोल में आग लग गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...