दुमका, जनवरी 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के दुधानी गौशाला रोड से चोरी हुए टाटा मैजिक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। टाटा मैजिक की चोरी करने के मामले में नगर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के दो युवकों विशाल तिवारी एवं नेपाल दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टाटा मैजिक की चोरी 3 जनवरी को हुई थी। इस मामले में वाहन के मालिक ललन कुमार ने नगर थाना में मैजिक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी एवं गुप्त सूचना के आधार पर विशाल तिवारी नाम के युवक को गिरफ्तार किया। वह वर्तमान में रसिकपुर मुहल्ले में रह रहा था। उसका देवघर जिला के चितरा गांव में भी मकान है। आरोपी युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर ट...