सासाराम, दिसम्बर 25 -- रोहतास। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों मृतकों का शव बंजारी पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फिर फूट पड़ा। ग्रामीण दोनों शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिये। सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझोने की कोशिश की। लेकिन, परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। किसी तरह उग्र लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया गया। आक्रोशित ग्रामीण लगभग तीन घंटे तक सड़क पर थे। जिस कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। थानाध्यक्ष निकुंजु भूषण प्रसाद ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...