नई दिल्ली, जुलाई 22 -- "दुबई तो बहुत महंगा है!" यही चिंता कर रहे हैं एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जिन्होंने दुबई से मिले 50 लाख रुपये सालाना के जॉब ऑफर पर सवाल उठाया है। उनकी रेडिट पर पूछी गई सलाह तूफानी बहस का विषय बन गई है। 6 साल के अनुभव वाले इस बैकएंड डेवलपर को भारत में ही 33 लाख रुपये सालाना का ऑफर है, लेकिन उनके सामने दुबई से भी प्रस्ताव आया है। हर महीने 18,000 दिरहम (AED), यानी सालाना लगभग 50 लाख रुपये (टैक्स से पहले)। दुबई का पैकेज उनका हेल्थ इंश्योरेंस और कम्यूट खर्च तो देता है, लेकिन रहने का घर नहीं, न ही परिवार के लिए इंश्योरेंस।दुबई ऑफर: चमकता सोना या खोखला सपना? दुबई की सैलरी भारत के ऑफर से कागजों पर भले ही ज्यादा लगे, पर डेवलपर सोच में पड़ गए, "क्या 6 साल के अनुभव के लिए AED 18,000 वास्तव में दुबई के हिसाब से उचित है? कहीं ...