गोपालगंज, सितम्बर 26 -- -परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण चला गया था विदेश -एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी मजदूर कर संभाल रहा था परिवार कुचायकोट। संवाददाता कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनतैल गांव निवासी सत्य प्रकाश पासवान (40 वर्ष) की हार्ट अटैक से एक माह पूर्व दुबई में मौत हो गई थी। शुक्रवार को उसका शव गांव पहुंचा तो परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। वृद्ध मां का दर्द देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। सत्य प्रकाश पासवान कई साल पहले घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण दुबई चला गया था। वहां वह एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता था। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। उनकी मेहनत की कमाई से पत्नी बच्ची देवी, दो बेटियां, एक बेटा और वृद्ध मां का भरण-पोषण होता था। पति की मौत की खबर ...