नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- रमेश त्रिपाठी नई दिल्ली। देश के सबसे कुख्यात वाहन चोर शारिक हुसैन उर्फ सट्टा के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया गया है। दुबई से बैठकर गिरोह चलाने वाला शारिक पिछले 17 वर्षों से वाहन चोरी में सक्रिय है और उसका नेटवर्क देशभर में फैला है। पुलिस के मुताबिक, शारिक का गैंग ऑन-डिमांड लग्जरी और महंगी गाड़ियां चोरी करता है। खास बात यह है कि उसका नेटवर्क मल्टी लेयर में काम करता है, जहां एक ग्रुप को दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। इसी रणनीति के चलते पुलिस को गिरोह तक पहुंचने में मुश्किल होती है। अब तक पुलिस ने उसके 16 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। चैट प्लेटफॉर्म से देता है निर्देश मूल रूप से यूपी के संभल का रहने वाला शारिक पहल...