देवरिया, दिसम्बर 15 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुबई में युवक का शव आते ही गांव में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी सुनीला देवी ने शव को स्वदेश लाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान से गुहार लगाई थी। जिस पर उन्होंने विदेश मंत्री एक जयशंकर को पत्र लिखा था। क्षेत्र के बर्दगोनिया गांव के रहने वाले राम सकल निषाद 43 पुत्र स्व.राम दुलारे निषाद दो भाईयों में बड़े थे। उनके पिता की मौत हो चुकी है, जिसके चलते परिवार की माली हालत सुधारने के लिए वह छह माह पहले दुबई गए थे। जहां पैक्ट इम्पाइमेंट सर्विस कम्पनी में फीडर का काम कर रहे थे। 25 नवम्बर को अचानक आर्ट अटैक से राम सकल निषाद की मौत हो गई। जिसके बाद उनके साथियों ने पत्नी सुनीता देवी को मोबाइल पर निधन की सूचना दिया था। पति के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उसी दिन से सुनीता पति के ...