मऊ, जुलाई 7 -- मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के बाबूपुर उर्फ शाहुपुर गांव के 26 वर्षीय चन्दन कुमार की विगत दिनों दुबई में मौत हो गई थी। चन्दन 7 मई 2025 को मुंबई के एक एजेंट के जरिए दुबई में स्टील फिक्सर का काम करने गए थे। परिवार के अनुसार 16 जून को चन्दन से आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया था। तीन जुलाई को एजेंट ने उनकी मौत की सूचना दी। परिजनों ने शव को लाने के लिए जिला प्रशासन और घोसी के सांसद राजीव राय से मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...