नई दिल्ली, जून 14 -- दुबई मरीना में 67 मंजिला आवासीय इमारत मरीना पिनेकल में भीषण आग लग गई। इस बिल्डिंग को टाइगर टावर के नाम से भी जाना जाता है। खलीज टाइम्स के अनुसार, आग शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे ऊपरी मंजिलों पर शुरू हुई और कई स्तरों तक फैल गई। दुबई सिविल डिफेंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान 764 अपार्टमेंट्स में रहने वाले 3,820 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। दुबई मीडिया ऑफिस ने पुष्टि की कि कोई हताहत या चोट नहीं हुई। यह भी पढ़ें- अमेरिका में दो सांसदों को घर में घुसकर गोली मारी, महिला सांसद और पति की मौत यह भी पढ़ें- US ने आर्मी डे पर पाक सेना प्रमुख मुनीर को नहीं बुलाया, वाइट हाउस ने दी सफाई आग की सूचना मिलते ही दुबई सिविल डिफेंस, पुलिस और एम्बुलेंस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। डीएमओ ने...