सीवान, जनवरी 8 -- बड़हरिया। बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान बनाम सल्लू इलेवन बड़हरिया के बीच खेला गया। टॉस जीत कर सल्लू इलेवन बड़हरिया के कप्तान मिन्हाज अहमद सल्लू ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए 20 में 10 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर खड़ा किया। वही दूसरी पारी में खेलने उतरी कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान ओर 138 रन ही बना पाई। इस तरह सल्लू इलेवन बड़हरिया की टीम आठ रन से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सल्लू इलेवन बड़हरिया के खिलाड़ी आदित्य कुमार को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिन्होंने ने तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट को प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...