प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी मंगलवार को पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। गंगा की कृपा से भारत का चतुर्दिक विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि माघ महीने में प्रयागराज आना सौभाग्य की बात है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के लिए हर वर्ग के लोगों को आगे आना होगा। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की माघ मेला में हर वर्ष से इस बार बेहतर व्यवस्था है। देश का हर व्यक्ति भारत को विकसित बनाने के लिए श्रमदान करे। इस अवसर पर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, रामशंकर मिश्रा, मुकेश पांडेय, संदीप पांडेय आपा, रोहित चौधरी, शिवपाल यादव, पप्पू यादव, रणेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...