नई दिल्ली, जनवरी 23 -- टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के रोहित शर्मा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम एक ऐसी मिसाल के रूप में दर्ज है, जिसे दोहराना बेहद मुश्किल होगा। ये दोनों दुनिया के वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर 2024 के वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए नौवें संस्करण तक सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। जहां रोहित शर्मा ने 2024 में भारत को विश्व विजेता बनाकर इस प्रारूप को अलविदा कहा, वहीं शाकिब अल हसन ने भी इस लंबे सफर में बांग्लादेशी क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली से एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 47 मैच खेले, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं और 1220 रन बनाए। वह ...