नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बहुत जल्द दो बड़े बदलाव दिख सकते हैं। लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की राह पर हैं और वह कुछ दिनों में एलन मस्क को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं, वॉरेन बफे ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 से बाहर हो सकते हैं। बफे की संपत्ति पिछले 24 घंटे में 1.54 अरब डॉलर की गिरावट (-1.1%) दर्ज की गई है। जबकि साल की शुरुआत से $2.52B कम (-1.8%)। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क 366 अरब डॉलर के साथ टॉप पर हैं। इनके ठीक पीछे लैरी एलिसन हैं, जिनकी संपत्ति गुरुवार को 6.85 अरब डॉलर घटने के बावजूद 301 अरब डॉलर है। अगर ओरेकल के शेयरों में उछाल आया तो यह फासला और घट जाएगा। एलिसन नेटवर्थ के मामले में एलन मस्क को पछाड़ सकते हैं।वॉरेन बफे टॉप-10 से हो सकते हैं बाहर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स से द...