मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया प्रखंड के फुलवार उतरी पंचायत के घोरमारवा गांव में बारिश के बाद दुधौरा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बांध टूट कर क्षतग्रिस्त हो गया है। बांध घोरमारवा टोला के वार्ड न 12 और हाडवा टोला में दो जगह, सोमी माई स्थान सहित कुल चार जगह बांध टूटा है। यह नदी नेपाल से जुड़ी हुई है। शुक्रवार की रात अचानक तेज बारिश में बांध का टूटना शुरू हो गया था। बांध टूटने के कारण आसपास के खेतों में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। अचानक बांध टूटने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है, इससे गांवों में अफरातफरी मच गयी है। बांध टूटने के कारण गांवों के सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी लग जाने के कारण किसानों को काफी नुकसानों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को हुए मूसलाधार बारिश और आंधी से गांवों में तबाही का माहौल उत...