देवघर, अक्टूबर 12 -- चितरा। चितरा कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत दुधिचुआं व बरमरिया गांव होते हुए धमना गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर इन दिनों गंदे पानी का बहाव लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गयी है। सड़क किनारे नाला का निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता रहता है। जिससे पूरी सड़क कीचड़युक्त और दुर्गंधयुक्त हो गई है। मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला निर्माण के लिए पहले से जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन उस जमीन पर अब अतिक्रमण हो चुका है। परिणामस्वरूप नाला निर्माण कार्य आरंभ ही नहीं हो सका। इस कारण गंदे पानी की निकासी बाधित है और जल जमाव स्थायी समस्या बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प...