चंदौली, दिसम्बर 20 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदाराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में बीते रविवार की देर रात लूट के दौरान बदमाशों ने एक किशोर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में शामिल आधा दर्जन बदमाशों में एक को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। वही शुक्रवार की भोर में पुलिस ने नौबतपुर के समीप रेलवे क्रासिंग के समीप दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस टीम मुख्य आरोपी सहित अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में बीते रविवार की देर रात असलहा और लाठी डंडे से लैश आधा दर्जन बदमाशों ने लूट करने की नियत से एक मकान पर धावा बोल दिया था। इस दौरान विरोध करने और पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने 17 वर्षीय भोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने बिहार भभुआ जि...